फैजाबाद न्यूज़: औषधि निरीक्षकों की चार सदस्यीय टीम ने रुदौली क्षेत्र में छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान तीनों प्रतिष्ठान बगैर लाइसेंस के संचालित होते मिले. तीनों दुकानों से 2.93 लाख की दवाइयां सीज करते हुए नौ अलग-अलग दवाओं के नमूने लिए गए हैं. औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद सहायक आयुक्त औषधि जीसी श्रीवास्तव के निर्देश पर औषधि निरीक्षक अंबेडकरनगर शैलेंद्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक अमेठी कमलेश कुमार मिश्रा व औषधि निरीक्षक बाराबंकी सीमा सिंह के साथ रुदौली थाना क्षेत्र के बिगिनियापुर चौराहे पर छापेमारी की गई. यहां मौजूद हमजा मेडिकल स्टोर, एनी मेडिकल स्टोर व संदीप मौर्या द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. तीनों दुकानें बगैर लाइसेंस के संचालित होती पाई गईं. हमजा मेडिकल स्टोर से 72 हजार, एनी मेडिकल स्टोर से एक लाख 72 हजार व संदीप मौर्या के मेडिकल स्टोर से 49 हजार की दवाएं सीज की गई. मौके से लिए गए नौ नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.
बुजुर्गों, बच्चों के लिए खतरा छुट्टा पशु बीकापुर तहसील क्षेत्र में छुट्टा पशु लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. राह चलते कब, कहां और कौन इनके कारण चोट खा जाए, नहीं कहा जा सकता. बुजुर्गों, बच्चों के लिए सबसे बड़ा खतरा आवारा पशु बन चुके हैं. किसान के लिए किसानों की गाढ़ी कमाई को छुट्टा जानवर चट कर रहे हैं. खेतों में खड़ी फसलों को मवेशियों के झुंड पहुंचकर नष्ट कर देते हैं. दशरथपुर-रामनगर, जलालपुर मा़फी-बीकापुर, ग्राम पंचायत जेरुवा-बीबीपुर, जलालपुर मा़फी- शाहगंज, बीकापुर नगर-रामदासपुर मझौली संपर्क मार्ग सहित अन्य जगहों पर बीच सड़क पर छुट्टा जानवर डेरा डाले रहते हैं. अब तक इनके हमले से दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं.