आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमे बताया गया कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला झांसी बुन्देलखण्ड उ0प्र0 के तत्वाधान में तहसील स्तरीय भीम दरबार तहसील सहायता दिवस लगाया जायेगा।
जहां पर शोषित वंचित लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में सुना जायेगा और सभी शिकायतो के ऊपर संविधानिक रूप से संबंधित अधिकारी से मिलकर कार्यवाही कारवाई जायेगी।भीम दरवार तहसील सहायता दिवस हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को तहसील स्तरीय लगाया जायेगा।
इस प्रेस वार्ता के दौरान मौनी आजाद, दिला संयोजक जिला मीडिया प्रभारी प्रताप गौतम, राहुल कुमार फूल सिंह गौतम रणजीत, सनी कुमार,मनीष राजक, राहुल गरौठा, दिनेश गुरु रानीपुर, अरोही आदि लोग उपस्थित रहे।