लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 की केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे। केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा से संबंधित अहम जानकारियां एलयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गईं हैं।
एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2023-24 की स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल पाठ्रयक्रमों की प्रवेश परीक्षा 30 जून से शुरू हो रही है। अलग-अलग विषयों की प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई तक चलेगी।
विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर 26 जून को प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 1030 से दोपहर 12 बजे तक।
जानकारी के अनुसार दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 230 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रवेश समन्वयक से सम्पर्क किया जा सकता है या लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखी जा सकती है।