:संगम नगरी प्रयागराज के पत्रकार सऊद अंसारी पर अतीक अहमद के गुर्गों ने किया था जानलेवा हमला। इलाज के दौरान पत्रकार की हुई मौत पत्रकार सऊद अंसारी की आज SRN में इलाज के दौरान हुई मौत,
पिछले हफ्ते कौशाम्बी के पिपरी में ज़मीन के विवाद में दंबगो ने सऊद पर सर पर रॉड से किया था हमला,हमले से घायल सऊद कोमा में था,आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
SP कौशाम्बी ने घटना का संज्ञान लिया बताया कि मुकदमे में हत्या की धारा बड़ाई जाएगी जो अन्य आरोपी है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी है,आरोपियों को कत्तई बख्शा नहीं जायेगाl
वही साउद अंसारी के बड़े भाई का कहना है कि अतीक अहमद के गुर्गे उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे जिसको लेकर यह पूरी घटना हुई है वहीं मृतक पत्रकार के बड़े भाई ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई