थाना भवन/जनपद शामली
जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कस्बा थाना भवन के मोहल्ला रेत्ती निवासी युवक विनोद पुत्र बिरजा की पत्नी कई वर्षों से विनोद से नाराज़ होकर अपने मायके गई हुईं है।
कई बार प्रयत्न करने के बार भी वह अभी तक नहीं लौटी है। इस बात से नाराज उसके पति विनोद ने आज (शुक्रवार) के दिन नशे की हालात में धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया ।
इसके बाद उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कस्बे में यह एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने अपना प्राइवेट पार्ट ही काट लिया है। उसकी पत्नि यमुनानगर की रहने वाली है। शादी को 15 वर्ष हो चुके है।
लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते लगभग चार वर्षों से पत्नि यमुना नगर अपने मायके में है। इसी बात से क्षुब्ध होकर विनोद ने आज ये वारदात की है। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई । परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया ।
अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसकी हालत को देखते हुए, उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
युवक के परिजनों ने बताया कि उसके चार बच्चे भी है। और इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।