पश्चिमी युगांडा में शनिवार को अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (एडीएफ) के सशस्त्र बलों ने एक स्कूल में हमला कर दिया, जिसमें 41 लोग मारे गए, जिनमें 38 छात्र थे और आठ घायल हुए।
आईसीस से जुड़े एडीएफ ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य से लगी देश की सीमा से सटे मपोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल पर शुक्रवार रात हमला किया।
इस घटना के बाद युगांडा पुलिस फोर्स के प्रवक्ता फ्रेड इनांगा ने ट्वीटर पर लिखा- ‘हमले में छात्रवास को जला दिया गया, फुड स्टोर को भी लूट लिया गया। अबतक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं और बवेरा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
अस्पताल में आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि युगांडा की पुलिस और युगांडा पिपल्स डिफेंस फोर्स संदिग्ध की तलाश में जुटे हुए हैं।