लखनऊ समाचार : लोहिया संस्थान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर बुधवार और शुक्रवार को बिना डोनर खून मुहैया कराया जाएगा। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदार डॉक्टर की सलाह पर संस्थान से बिना डोनर खून ले सकेंगे।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि संस्थान में गर्भवती महिलाओं को बिना डोनर मुफ्त खून मुहैया कराया जा रहा है। जबकि साल में कुछ मौके पर बिना डोनर सभी जरूरतमंद मरीजों को उपलब्धता के अनुसार बिना डोनर खून मुहैया कराया जा रहा है।
केजीएमयू डॉ. तूलिका चन्द्रा ने बताया कि बुधवार से 28 जून तक बी और ओ पॉजिटिव ग्रुप का खून बिना डोनर मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केजीएमयू में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर खून मुहैया कराया जाएगा। खून के लिए डॉक्टर का पर्चा व खून का नमूना लाना होगा। उसके बाद ब्लड बैंक से खून हासिल कर सकेंगे।
इलाज संग बचा रहे जान केजीएमयू में एमबीबीएस छात्रों ने जार्जियन ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप के सदस्य मरीजों की मदद करते हैं। रक्त की जरूरत वाले मरीजों को बिना डोनर खून भी मुहैया करा रहे हैं।
इसके लिए जार्जियन ने केजीएमयू में विभागों में पर्चा चस्पा कर रहे हैं। इसमें छात्रों के मोबाइल नम्बर हैं। जिन पर फोन कर तीमारदार मदद ले रहे हैं। जार्जिन हर साल 500 से 700 यूनिट खून मुहैया करा रहे हैं।