गोंडा समाचार : महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को गोंडा में शक्ति प्रदर्शन किया।
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित रैली में वह रोड शो करते हुए पहुंचे। बृजभूषण के समर्थकों ने रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया। बालपुर के श्री रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में आयोजित इस रैली में भाजपा के स्थानीय नेता भी मौजूद हैं।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने यौन शोषण के आरोपों से घिरने के बाद अयोध्या में रैली करने का एलान किया था। जिसे अयोध्या के जिला प्रशासन से मंजूरी नहीं दी थी। केंद्र के नौ वर्ष पूरे होने पर रविवार को गोंडा में रैली आयोजित की गई है। रैली के बहाने कैसरगंज सांसद ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को संदेश दिया।
गोंडा में सुबह से बृजभूषण समर्थक रैली स्थल पर जमे थे। बृजभूषण, रैली स्थल के लिए निकले तो रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाने के बहाने बृजभूषण सिंह शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
उधर, पहलवानों और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विवाद में शनिवार को सोनीपत में खाप पंचायत हुई। इसमें साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। इस दौरान बड़ा फैसला लिया गया। पहलवानों ने आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 15 जून तक का वक्त दिया। चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो खापों के साथ मिलकर पहलवान दिल्ली को चारों तरफ से घेरेंगे।
बृजभूषण की गिरफ्तारी तक पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, पंचायत के बाद साक्षी मलिक ने ऐलान किया कि हम एशियन गेम तब खेलेंगे जब यह सारा मुद्दा हल हो जाएगा। भाजपा सांसद एवं कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश के नामचीन पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।