इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना कशस्त्र से आ रही हैं जहाँ बेखौफ़ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी.
युवक की पहचान मोतीपुर के ही रहने वाले प्रभात कुमार के रूप में हुई हैं, जो प्लाई फैक्ट्री में काम करता हैं.
युवक जब दोपहर में फैक्ट्री से लौट रहा था तों मोतीपुर के नवादा में कुछ बदमाशों ने उसे घेर कर गोली मार दी. युवक के जबरे में गोली लगी हैं.
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहाँ उसका इलाज चल रहा हैं.
डॉक्टर ने बताया कि उसके जबरे में गोली लगी हैं, उसे सर्जरी करके निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं.
वहीं घटना को लेकर परिजन बता रहर हैं कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी हैं,
हालांकि घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.