फरीदपुर पुलिस ने 15 चोरी के ट्रैक्टर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह ट्रैक्टर चोर गिरोह तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देता था, इसमें कौन-कौन शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात फरीदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर बने गोदाम में भारी संख्या में चोरी के ट्रैक्टर मौजूद हैं, लंबे समय से गिरोह यह ट्रैक्टर लाकर सस्ते दामों में लोगों को बेच रहा है।
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो गोदाम में आंध्र प्रदेश तेलंगाना उत्तर प्रदेश से चोरी किए गए ट्रैक्टर मौजूद थे, इस दौरान पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से गिरोह ट्रैक्टरों को चोरी कर अन्य प्रदेशों से जिले में ला रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। साथ ही टीम अन्य सदस्यों को भी तलाश कर रही है, जल्द उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।