मुज़फ़्फ़रपुर-ज़िले में एक बार फिर अवैध शराब माफिया का हिमाकत सामने आया है जहां उत्पाद विभाग और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाबजूद बड़े आराम से अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर विभिन्न प्रदेशों से आ जा रहे है । वही पूरा मामला जिले के कथैया थाना के ठिकहा का है ।
जहां उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप अनलोड हो रही है ।
जिसके सूचना पर मौके पर पूरे टीम उत्पाद विभाग की तामझाम और लाव लश्कर के साथ पहुँची लेकिन एक भी कारोबारी को न पकड़ सकी । मिला एक ट्रक,तीन लक्सरी गाड़ी और दो बाइक तथा करीब 11 सौ लीटर अवैध शराब।
इस उपलब्धि के बाद उत्पाद विभाग की टीम अपना पीठ जरूर थपथपा रही है लेकिन सवाल उठता है कि हाल के दिनों में जितनी भी बड़ी खेप पकड़ाई है उसमें उत्पाद विभाग को एक भी कारोबारी को पकड़ने में सफलता न मिली है । इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी अब होने लगी है। पूरे मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने पुष्टि की है ।