मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक ने जबरन एक महिला के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य घटना को अंजाम दिया है आपको बताते चलें कि पूरा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है
जहां रविवार की देर रात एक 22 वर्षीय युवक ने 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया है जिसके बाद आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि पड़ोस के एक युवक ने ही देर रात मेरे घर का दरवाजा टूटा हुआ है जिसको अंदर से एक रखे मैंने बंद किया था वहीं देर रात युवक पहुंच गेट तोड़कर घर में घुस गया और मेरा हाथ बांध दिया और मेरे साथ दुष्कर्म किया है वहीं सूत्रों की माने तो आसपास के क्षेत्रों में कई तरह के चर्चा जोरों पर हैं ।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों का प्रेम प्रसंग विगत कई वर्षों से चल रहा था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है वही पूरा मामला तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा