दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार की रात दुधवा में रुके थे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सफारी का किराया बढ़ाकर छह हजार कर दिया।
उन्होंने तंज कसा कि अब उत्तर प्रदेश में बस सांड के दर्शन फ्री। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि बिली अर्जुन सिंह दुधवा नेशनल पार्क में 1700 की जगह सफारी अब 6000 हजार की हो गई है, इससे दुधवा में पर्यटक नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि लगता है कि यहां की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक यहां आएं। यहां के गाइड बेरोजगार हो गए हैँ। आगे उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में बस सांड दर्शन फ्री हैं।