मुजफ्फरपुर के रामदयालु रेलवे गुमटी पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे फाटक बंद करने के दौरान एक अज्ञात वाहन से रेलवे फाटक पूरी तरह ध्वस्त हो गया
जिसके बाद रेल गेट पर तैनात कर्मी ने सूझबूझ से किसी तरह गेट को बंद किया
जिसके बाद ट्रेन को पास कराया गया वही सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में रेलवे फाटक को ठीक करने के लिए कर्मी मौके पर पहुंचे जिसके बाद आरपीएफ की टीम भी छानबीन करने हेतु मौके पर पहुंची
वही मामले में रेलवे गेट पर तैनात गेटमैन ने बताया कि शाम 8 बजे ट्रेन आने की सूचना मिली थी जिसके बाद रेल गेट को गिराया जा रहा था इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार ऑटो ने गेट में जबरदस्त टक्कर मार दी
जिससे गेट पूरी तरह ध्वस्त हो गया जब तक उसको पकड़ने की कोशिश की जाए तब तक वह गाड़ी लेकर फरार हो गया वही पूरे मामले की आरपीएफ जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है