Basti News : जिले के नगर थानाक्षेत्र के मुडिला कटार गांव में की सुबह करीब नौ बजे एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. मामूली कहासुनी के बाद कलयुगी बेटे ने मां के सिर पर बांस के डंडे से प्रहार कर दिया. सिर में गंभीर चोट आने के बाद महिला को गंभीर परिजन आनन-फानन में सीएचसी कप्तानगंज ले गए. यहां उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. नगर पुलिस ने आरोपी बेटे पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है. उसे हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है.
मुडिला कटार निवासी लक्ष्मण निषाद का बेटा बैजनाथ नशे का आदी है. बताया जा रहा है कि वह आए दिन परिवारीजनों से विवाद करता रहता था. चार दिन पूर्व पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गई थी. इस बात को लेकर वह काफी भड़का हुआ था. बताया जा रहा है कि की सुबह करीब नौ बजे वह अपनी मां कौशल्या देवी (50) से उलझ गया. बात बढ़ी और दोनों में कहासुनी होने लगी.
आरोप है कि इसी दौरान आवेश में आकर बैजनाथ ने अपनी मां के सिर पर बांस के डंडे से प्रहार कर दिया. सिर पर चोट लगने से कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. परिजन आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज ले गए. साथ ही नगर थाने पर घटना की जानकारी दी. गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पिता ने कराया बेटे पर केस
नगर क्षेत्र के मुडिला कटार गांव में कौशल्या देवी की मौत से मातम पसर गया. ग्रामीणों को बैजनाथ की इस हरकत पर यकीन ही नहीं हो पा रहा था. पत्नी की मौत से दुखी पति लक्ष्मण निषाद ने भी कभी सपने में नहीं सोचा था कि उसका बेटा ही अपनी मां की जान का दुश्मन बन जाएगा. लक्ष्मण निषाद ने नगर थाने में तहरीर देकर अपने बेटे के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा कायम कराया है.
चार दिन पूर्व पत्नी को पीटा
जानलेवा हमला कर मां को मौत के घाट उतारने वाले सिरफिरे बेटे ने चार दिन पूर्व पत्नी की भी पिटाई की थी. घर में हफ्तों से विवाद और बैजनाथ की हरकतों के चलते घर में अशांति बनी हुई थी. नगर थानाक्षेत्र के मुडिला कटार गांव निवासी लक्ष्मण निषाद के तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा रंजीत सऊदी अरब में रहता है. उसका भी मुडिला कटार में ही रहता है. दूसरे नंबर के बेटे आरोपी बैजनाथ की भी शादी हो चुकी है.