जौनपुर न्यूज़ : आजादी के इतने साल बाद भी गिलास में पानी पी लेने से सर्वे करने गए अध्यापक को घर से भला बुरा कहते हुए घर से भगा दिया गया ।
दरअसल घटना जौनपुर जिले के सिरकोनी ब्लाक की है : जहां 4 मई 2023 को प्राथमिक विद्यालय सुरहूर पुर सिरकोनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार परिवार सर्वेक्षण करने गए। गांव के एक व्यक्ति जिसका नाम रामजनम उर्फ़ जमुना सिंह है के घर गए तो जमुना सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार से कहा तुम इससे पहले भी मेरे घर आये थे और मेरे गिलास में पानी पी लिया था। इस पर अध्यापक ने कहा कि मैंने पानी माँगा नहीं था अपने दिया इस लिए मैने पी लिया था। इस पर जमुना सिंह ने अध्यापक दिलीप कुमार भला बुरा कहना शुरू कर दिया और जाति सूचक शब्दो के साथ गाली देते हुए अपने दरवाज़े से भगा दिया। और सर्वे भी नहीं होने दिया .
हालाँकि दिलीफ कुमार ने पुरे घटना क्रम की विडिओ भी बना लिया था। जो पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा है

अध्यापक दिलीप कुमार ने थाना जलालपुर में FIR दर्ज करा दिया है। परन्तु मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। देखना ये शासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ।