मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र मे रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत डेड बॉडी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगो की भारी संख्या घटनास्थल पर जुट गई। घटना सदर थाना इलाके के मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड स्थित दिघरा रेलवे ट्रैक के समीप की है।
मृतक युवक की पहचान दिघरा रामपुर शाह निवासी स्वर्गीय मुन्ना दास का 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। मृतक युवक शिवम नारायणपुर में मजदूरी कर अपना घर चलाता था।
इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सदर थाने के पुलिस में घटनास्थल का छानबीन करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
मृतक युवक के परिजनों ने बताया की मंगलवार की शाम शिवम अस्पताल के लिए निकला था लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आया। मृतक के दादा जय कुसुम दास ने बताया की पड़ोसी के द्वारा उसके पोता की हत्या कराई गई है। वारदात के बाद से ही आरोपी पक्ष घर छोड़कर फरार है।
इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां नीलू देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सदर थानेदार सतेंद्र मिश्र ने बताया की मृतक के परिवार वालों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है…