मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां बीते दिनों एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर 3 नाइट गार्ड की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी जबकि एक और नाइट गार्ड जिन पर अपराधियों द्वारा हमला किया गया था जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उसका इलाज चल रहा है
सभी मामलों का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है वही इन घटनाओं में संलिप्त अपराधी को हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ पुलिस ने धर दबोचा है मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों अहियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा 3 नाइट गार्ड की हत्या कर दी गई थी
जबकि अपराधियों द्वारा हमले में एक नाइट गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसका इलाज चल रहा है वही एक ही थाना क्षेत्र में 3 हत्या के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व डीएसपी टाउन राघव दयाल और डीआईयू प्रभारी मोहम्मद शूजाउद्दीन कर रहे थे
इसी क्रम में जांच टीम ने नाइट गार्ड से लूटे गए मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया साथ ही एक व्यक्ति को मामले में डिटेन किया गया और जब डिटेंन किए गए व्यक्ति से मोबाइल के बारे में जानकारी प्राप्त कर की गई तो पूरा मामला परत दर परत खुलने लगी और टीम ने हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ धर दबोचा वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है
और अपने नशे की पूर्ति करने के लिए यह सुनसान इलाके में ड्यूटी कर रहे नाइट गार्ड को अपना शिकार बनाता था और उनसे लूटपाट करते थे और कहीं उनकी पहचान ना हो जाए जिसके कारण वह नाइट गार्ड की हत्या कर देता था इस तरह एक बार फिर मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीनों हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है