अयोध्या कोतवाली नगर अन्तर्गत रीडगंज ओवरब्रिज पर रविवार को दोपहर तीन बजे चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां रफ्तार के साथ जा रही एक स्कूटी में अचानक आग लग गई।
हालांकि चालक ने तत्काल कूद कर अपनी जान बचाई तब तक स्कूटी आग का गोला बन गई थी। ओवरब्रिज के बीचों बीच धू-धू कर जलती स्कूटी को देख कर लोगों की खासी भीड़ जुट गई।
स्कूटी सवार जयशंकर कौशल ने बताया कि वह देवकाली से रीडगंज की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज पर चढ़ने के बाद जब बीच में पहुंचे तो स्कूटी हिचकोले लेने लगी, उन्होंने रोक कर देखा तो पीछे आग लगी थी। यह देख वह स्कूटी छोड़ कर अलग खड़े हो गए।
देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई। हालांकि किसी ने आग बुझाने का प्रयास नहीं किया। मौके पर जुटे लोग वीडियो बनाते रहे। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही बैटरी वाली स्कूटी खरीदी थी। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।