नगर निगम ने छह महीने में तीन हजार लावारिस कुत्तों की नसबंदी कराई है. 11 सोसाइटी में नसबंदी कराने का विशेष अभियान चलाया गया, लेकिन कॉलोनियों में लावारिस कुत्तों से लोगों को राहत नहीं मिल रही. कुत्ते आए दिन लोगों को जख्मी कर रहे हैं।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि लावारिस कुत्तों की नसबंदी का काम चल रहा है. शहर में जहां से शिकायत मिल रही है वहां टीम भेजकर कुत्ते को एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर लाया जाता है।
नसबंदी के बाद कुत्ते को उसी स्थान पर छोड़ा जा रहा है. सोसाइटी में प्रमुख रूप से कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है. राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी सोसाइटी, शिप्रा सनसिटी, आम्रपाली, शालीमार गार्डन, क्रॉसिंग रिपब्लिक जी-7 सोसाइटी, वैशाली सेक्टर 9 जजेस कॉलोनी, वैशाली क्लाउड 9 सोसाइटी, इंदिरापुरम नीति खंड 3 एवं 4 और हिंडन विहार सोसाइटी में नसबंदी कराई गई।
उन्होंने बताया शहर की 11 सोसाइटी में कुत्ते काटने के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से अपील की गई है कि वह आवारा कुत्तों को सोसाइटी में न आने दे जिससे बनाई व्यवस्था ठीक रहे. शहर के अन्य क्षेत्र में भी नसबंदी का काम तेजी से किया जाएगा. वहीं कॉलोनियों में कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे हैं. कुत्ते लोगों को काटकर जख्मी कर रहे हैं. कॉलोनियों में नसबंदी का काम धीमी गति से चल रहा है।