अयोध्या।
नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरगंज इलाके में एक बिजली मिस्त्री छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ही बछड़ा सुलतानपुर मोहल्ले का निवासी लगभग 40 वर्षीय रामकिशोर मौर्या पुत्र दुबरी बिजली मिस्त्री का कार्य करता है। नगर कोतवाली के हैदरगंज मोहल्ला स्थित मानव नगर कालोनी निवासी गोलू गुप्ता ने राम किशोर से मकान में वायरिंग की बात की थी और इसी को लेकर गुरुवार को राम किशोर उसके घर पहुंचा था तथा वायरिंग के लिए निरीक्षण कर रहा था। निरीक्षण के दौरान सुबह लगभग 10 बजे वह छत पर चढा तो छत के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट की एचटी लाइन की चपेट में आ गया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पूर्वान्ह 11:20 बजे रामकिशोर मौर्या को लेकर उनका भतीजा अरुण कुमार मौर्या जिला चिकित्सालय आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण किया तो पता चला कि राम किशोर की पहले ही मौत हो चुकी थी। शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली को भेजवाया गया है।