मुज़फ़्फ़रपुर-ज़िले में एक बार फिर सुबह सुबह गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया ।
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की की है जहां पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका कुख्यात अपराधी राजीव कुमार उर्फ इंडियन अपने मार्केट में बैठा था तभी अचानक चेहरा बांधे हुए एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियों से भून दिया गया ।
गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया आसपास के लोग इधर उधर भागने लगे । बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर बड़े आराम से भाग निकले ।
वही परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा घायल इंडियन को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय सूत्रों की माने तो आपसी वर्चस्व या गैंगेवार में हत्या की आशंका है । वही मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सदर क्षेत्र में गोलीबारी हुई है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है
बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में कई कांड में जेल जा चुका है हत्या के कारणों की जाँच पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी है।