झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा आज रक्षा थाना परिसर में धरने पर बैठ गए उनका कहना था कि C O सदर प्रज्ञा पाठक के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है कि जब से सीओ प्रज्ञा पाठक झांसी आई हैं तब से वह भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित कर रही है
उनका कहना है कि भाजपा विधायक होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं अपने एक-एक कार्यकर्ता की रक्षा करूं इसीलिए आज मैं थाना प्रांगण में धरने पर बैठा हूं पिछले दिनों हुए कई मामले को लेकर बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का कहना था कि प्रज्ञा पाठक के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर ही कार्यवाही की जा रही है
उन्होंने चाहे बबीना थाना हो या बड़ागांव थाना हो काकोरी की हत्या कांड हो कोई भी मामला हो इन सभी मामलों में उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी शह पर ही क्षेत्र में दबंग प्रवृत्ति के लोग घूम रहे हैं और हत्याएं कर रहे हैं