गोरखपुर 17 मई प्राप्त समाचार के अनुसार जिला वालीबाल संघ गोरखपुर के सचिव बैजनाथ मिश्र के सुचना नुसार सब जुनियर वालीबाल स्टेट चैंपियनशिप वालिका वर्ग आजमगढ़ एवं बालक वर्ग आगरा में सम्पन्न होने के उपरांत चैंपियनशिप में प़दर्शन के आधार पर गोरखपुर मंडल के तीन वालिका वालीबाल खिलाड़ी नाजिया खातुन , पुष्पा कुमारी,अंशिका नैन एवं बालक वर्ग मे सौरभ शुक्ला का चयन उत्तर प्रदेश टीम के चयन हेतु प्रशिक्षण शिविर (कैम्प) के लिए किया गया है
इसकी सुचना दुरभाष पर उतर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील तिवारी जी ने दी है प्रशिक्षण शिविर दिनांक 15 म ई से बालक वर्ग का रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर एवं वालिका वर्ग का बीरबहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में में चल रहा है प्रशिक्षण शिविर के उपरांत चयनित टीम दिनांक 27म इ सए1जून तक हुगली पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय वालीबाल चैंपियनशिप नेशनल में भाग लेगी
इन खिलाड़ियों के चयनित होने पर गोरखपुर जिला वालीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र ट़ेजरार श्रीकुमार मिश्र संयुक्त सचिव अजय राय संयुक्त सचिव रवीन्द्र नाथ दुबे विष्णु सिंह बब्बन सिंह श्याम नारायन शुक्ला आर एस ओ आले हैदर आजाद सिंह नैनवार सृजन त़ि़पाठी वालीबाल कोच प़ेमनाथ शुक्ला पंकज सिंह शिवम सौरभ मिश्र संदीप पुंडीर रमेश राय वालीबाल कोच इन्डियन रेलवे वालीबाल खिलाड़ी रिया त़ि़पाठी सुमन मौर्या अनन्या कुशवाहा मालविका दिवेदी आकांक्षा पान्डेय रितु मिश्रा रूचि यादव आदि ने बधाई दी है