मुजफ्फरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई
आपको बताते चलें कि पूरा मामला जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है जहां आज बैंक खुलने के बाद चाय बनाने के दौरान गैस में रिसाव के कारण अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी के साथ फैलने लगी
वही इस आगजनी की घटना में चाय बना रहा एक व्यक्ति झुलस गया जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है
वही आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वही लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल गई थी
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी वहीं सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है
वही सूचना पर पहुंची सिकंदरपुर ओपी थाना की पुलिस ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में चाय बनाने के दौरान गैस के रिसाव के कारण आगजनी की घटना हो गई थी
जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया हैं जिनका इलाज शहर के एक अस्पताल में कराया जा रहा है वही आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है