नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) सेवाओं पर नियंत्रण देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के कुछ दिन बाद दिल्ली सरकार ने अपने विभिन्न विभागों से हाल के महीनों में उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा सीधे उन्हें जारी किए गए निर्देशों पर कार्रवाई वापस लेने को कहा है।
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद संबंधित विभागों के प्रभारी मंत्रियों द्वारा 12 मई को निर्देश जारी किए गए थे कि वे कार्य संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करें और मुख्य सचिव के माध्यम से उनके सामने फाइल न रखें।
अब दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को जारी एक सर्कुलर के अनुसार विभिन्न विभागों को पिछले कुछ महीनों में उपराज्यपाल द्वारा सीधे उन्हें जारी किए गए सभी निर्देशों के कार्यान्वयन पर रोक लगाने के लिए कहा गया है।