मुज़फ़्फ़रपुर- जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार सिर चढ़कर बोल रहा है जिले के सरैया थाना क्षेत्र के छितरी स्थित पेट्रोल पंप से बाइक सवार अपराधियों ने नोजल मैन से लूटपाट कर ली और बड़े आराम से भाग निकले यह पेट्रोल पंप जिले के पारू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अशोक सिंह का है ।
लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक और स्थानीय सरैया थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गए इस दौरान बीजेपी विधायक ने स्थानीय थाना पुलिस को अविलंब कार्यवाई की बात कही ।
पूरे मामले में बातचीत के क्रम में बीजेपी विधायक अशोक सेन ने कहा कि करीब दो लाख के आसपास की लूट है पुलिस मामले की जांच कर रही है उम्मीद है जल्द कुछ कामयाबी मिलेगी अभी तो पूरे बिहार में अपराधी ग्राफ बढ़ा हुआ है बड़ी घटना नहीं हुई यही गनीमत है ।
वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक पेट्रोल पंप पर से लूटपाट की घटना हुई है लूट की राशि कितनी है यह अभी बता पाना जल्दबाजी होगा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।