बरेली समाचार : बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव के बहारी साइड में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पर जा रही 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक आज सुबह टूट कर रास्ते पर गिर पड़ा। उसी जगह गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे।
टूट कर गिरे तार की चपेट में 11 साल की छात्रा सोफिया आ गई। जिससे मौके पर ही करंट लगने से जल कर उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। छात्रा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
छात्रा की मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई और सभी लोग गांव के बाहरी साइड की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचे एसआई ब्रह्मपाल सिंह के साथ पुलिस फोर्स ने ग्राम वासियों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा।
बता दें बाग मालिक राम प्रसाद ने गांव के ही गुड्डू को ठेके पर दे रखा है। गुड्डू ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है साथ ही कहा कि यह लाइन 20 साल पुरानी है और इसके तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं।
छात्रा के पिता जाहिद हुसैन गांव में ही मेहनत मजदूरी कर के परिवार का पालन पोषण कर करता है। साथ ही बताया कि चार बच्चों में सोफिया बड़े लड़के से छोटी बेटी थी इससे छोटे दो बच्चे और हैं। पिता ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कर मुआवजे की मांग की।