रामपुर। [अरविन्द कुमार] रामपुर की स्वार व मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया हे।
दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है।
उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण रिक्त हुई थी।