फर्रुखाबाद की नगर पालिका परिषद कायमगंज में अध्यक्ष पद के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सरवर हुसैन ने अपने समर्थकों के साथ मोहल्ला काजम खान एवं मोहल्ला नुनिहाई के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर वोट व समर्थन मांगा व्यापारियों ने खुले मन से सरवर हुसैन का समर्थन किया और भरोसा दिलाया इस बार आप को भारी मतों से जिताएंगे
इसके अलावा सरवर हुसैन मोहल्ले मे घर घर जाकर वोट मांगे और जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर सरवर हुसैन के साथ प्रमुख समाज सेवी संजय बंसल राहुल वर्मा अफजाल अंसारी जावेद मंसूरी विष्णु वर्मा सुशील शर्मा सतीश कौशल कन्हैया वर्मा शिफा नाज फलक नाज आशिया सिद्दीकी वीरेंद्र स्वरूप मिश्रा अमित अग्रवाल नितिन अग्रवाल सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे