सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में भाजपा को मंच से खरी-खरी सुनाईं। कहा कि विकास कराना तो दूर, इनकी कलम में इतनी स्याही भी नहीं है कि विकास को लिख भी सकें।
रामपुर वालों से किसी को कोई मतलब नहीं है, जो चिकनी-चुपड़ी बातें कर रहे हैं सब धोखा है। दरअसल, ये लोग रामपुर के लोगों से बदला लेना चाहते हैं।
रविवार देर रात मोहल्ला नालापार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने कहा कि रामपुर के बच्चे पढ़-लिख न पाएं, इसकी साजिश रची जा रही है। रामपुर पब्लिक स्कूल बंद करा दिया गया। बिल्डिंग खाली करा दी गई।
पूरे हिन्दुस्तान में ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा कि जिस स्कूल में 1600 बच्चे पढ़ते हों, उसे बंद करा दिया जाए। यूनिवर्सिटी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कहा कि यूनिवर्सिटी की वजह से बनारस और अलीगढ़ की पहचान है। हम रामपुर की पहचान भी वैसी ही बनाना चाहते थे, लेकिन, रोड़े अटकाए जा रहे हैं।