गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी समेत उसका साथ देने वाले चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित युवती ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया कि अयोध्या जिले के ग्राम रेतिया नारापुर थाना कैंट निवासी प्रमोद निषाद पुत्र ननकू निषाद ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और यह सिलसिला दो वर्ष तक चलता रहा।
इस बीच दो बार उसका गर्भपात भी कराया गया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। साथ ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि युवती की तहरीर पर प्रमोद और राजेश निषाद, संतोष निषाद, विनोद निषाद के विरुद्ध दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।