भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,97,269 हो गई। पिछले 236 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनमिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में नौ नाम और जोड़े हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 758 केस मिले, एक मौत
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 758 नये केस मिले हैं। जबकि कोविड के चलते एक मौत भी दर्ज की गई है। इसमें सर्वाधिक 200 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 130, गाजियाबाद में 72 और मेरठ में 58 केस मिले हैं।