देश के उच्च तकनीकी संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में बीटेक, बीई, बीआर्क में प्रवेश के लिए होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) 2023 सेशन-2 की साइबर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
परीक्षार्थियों को समय से उस शहर का नाम तो बता दिया गया है जहां से परीक्षा देनी है, लेकिन सेंटर की जानकारी उन्हें 48-72 घंटे पहले ही मिल सकेगी।
देश के कुछ हिस्सों में पूर्व में ऑनलाइन परीक्षाओं के दौरान सॉल्वर व रूसी हैकिंग गैंग पकड़े जाने के बाद से इन परीक्षाओं की साइबर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
इसके लिए परीक्षा कराने वाली संस्था ने कई कदम उठाए हैं। इससे हैक कर पेपर सॉल्व कराना या सॉल्वर बैठा पाना अब असंभव सा हो गया है। इसके बावजूद जेईई परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता रखी जा रही है।
ऑनलाइन परीक्षा जारी जेईई -2 ऑनलाइन 06, 08,10, 11,12, 13 और 15 अप्रैल को होनी हैं। इसके लिए एनटीए ने सूचना दे दी है। प्रवेशपत्र केवल 48 से 72 घंटे पहले जारी किए जा रहे हैं। जिन छात्रों की परीक्षा 06 अप्रैल को थी उन्हें 03 अप्रैल या अगले दिन प्रवेशपत्र दिए गए।