भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा पर अब सियासी दलों के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में आकांक्षा को श्रद्धांजलि देने उसके पैतृक ग्राम पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय राय ने बड़ा दावा किया है।
उन्होंने आकांक्षा की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया हैं। राय ने कहा की इस पूरे मामले की सीबीआई जाँच भी होनी चाहिए। जिससे इस हत्या को संरक्षण देने वालों के नाम उजागर हो सके।कांग्रेस नेता ने कहा कि ”आकांक्षा ने निश्चित रूप से आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या कराई गई है।
उसके परिजनों की जो मांग है उसे सरकार पूरा करे। सीबीआई जांच में षड्यंत्र और हत्यारों को संरक्षण देने का भी खुलासा हो जाएगा।” पूर्व मंत्री ने अभिनेत्री के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की। इससे पहले आकांक्षा की माँ की मांग पर उसके बॉयफ्रेंड सिंगर समर सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।
बता दें की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी गई भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव एक होटल से बरामद किया गया था। हालाँकि उसके पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।
आकांक्षा की माँ ने वादे तौर पर कहा था की समर सिंह उनकी बेटी की मौत का जिम्मेदार हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।.