उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की चेतावनी दी थी लेकिन शायद पुलिस माफियाओं के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी मिट्टी में मिलाने पर आमादा है।
रोज किसी ना किसी जिले से खबर आती है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रताड़ित किया है।
रही बात माफियाओं की, माफिया जेल में रहते हुए भी हत्या करा रहे हैं और जेल में उन्हें ‘फाइव स्टार’ सुविधा मिल रही है, वे जेल में अपनी पत्नियों के साथ हनीमून मना रहे हैं।
जिसके चलते पहले बांदा जेल के कई जेल अधिकारी गिरफ्तार किये गए थे और मंगलवार को भी तीन जेल अधीक्षकों को सस्पेंड किया गया है।
Menu