वित्त वर्ष 2023 के आखिरी महीने यानी मार्च में यूपीआई लेनदेन ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया। यूपीआई से हुआ लेन-देन 14 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इस दौरान यूपीआई सौदों की संख्या भी 865 करोड़ के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई।
फरवरी महीने के मुकाबले में यूपीआई लेन-देन 13 फीसदी और सौदों की संख्या 18 फीसदी बढ़ी है। अगर पिछले साल मार्च की बात करें तो उसकी तुलना में इस बार सौदों की संख्या 60 फीसदी और मूल्य के मामले में 45 फीसदी तेजी आई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वित्त वर्ष का आखिरी महीना होने के नाते यह तेजी देखने को मिली है।
वित्त वर्ष 2023 में सोने ने करीब 18 फीसदी, चांदी ने 9.5 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं निफ्टी और सेंसेक्स तकरीबन स्थिर रहे। रुपये ने डॉलर के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया।