देश में कोरोना के संक्रमण में फिर उछाल नजर आ रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 3824 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं तथा पांच फीसदी या इससे अधिक संक्रमण दर वाले जिलों की संख्या बढ़कर 137 तक पहुंच गई है। 28 मार्च तक ऐसे जिलों की संख्या 112 थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक अप्रैल की स्थिति के अनुसार देश में 67 जिलों में कोविड संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है, जबकि चार दिन पूर्व ऐसे जिलों की संख्या महज 41 थी। देश में 70 जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण दर 5-10 फीसदी के बीच है।
मंत्रालय के अनुसार एक अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के आठ जिलों दक्षिण, पूर्व, मध्य, दक्षिण पूर्व, उत्तर पश्चिम, पश्चिम, उत्तर और नई दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है, जबकि केरल में ऐसे जिलों की संख्या 11, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान एवं तमिलनाडु में छह-छह है।
उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर, उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग और झारखंड का लोहरदगा जिला भी दस फीसदी से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 1784 लोग स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर दैनिक संक्रमण दर 2.87 तथा साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान 133153 टेस्ट किए गए हैं। इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को कई एडवाइजरी जारी की हैं तथा टेस्ट बढ़ाने को कहा है।