बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी.
एक दर्दुवा इलाके में मिला अज्ञात शव.
दूसरा अज्ञात युवक का शव कोतवाली देहात क्षेत्र के दो नक्का रेलवे पटरी के करीब मिला.
दो अज्ञात शव मिलने से पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प.
दोनो शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच.
पुलिस ने दोनों शवों का जारी पोस्टर.
नही हो सकी शवो की पहचान.