Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर 31 मार्च प्राप्त समाचार के अनुसार सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.निकुंज अग्रवाल ने किया ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी टेक्निक से 40 वर्ष की महीला के घुटने का सफल ऑपरेशन
भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने वाले सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.निकुंज अग्रवाल ने आज एक 40 वर्ष की महिला का आर्थोपेडिक सर्जरी टेक्निक से से सफल ऑपरेशन किया उनका कहना था कि महिला लंबे समय से घुटने में चोट लगने के कारण दर्द से पीड़ित थी ।
जब वो हमारे पास आई हमने महिला के घुटने की एमआरआई कराई जिसमें महिला के घुटने की गद्दी अपनी जगह से फट गई जिसके कारण उन्हें चलने फिरने में ज्यादा दिक्कत हो रही थी और अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही थी जब एमआरआई कराया गया तो डिटेल में देखा गया कि घुटने की जो गद्दी है वो जड़ से अपनी जगह से उखड़ गई है।
इसके लिए नई टेक्निक का सहारा लिया गया जिसको ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी बोलते हैं जिसमें एक सेमी चीरे से ही कैमरा और स्कोप के द्वारा ही लेजर से उसका इलाज किया जाता है आज हमने ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी टेक्निक से 40 वर्ष की महीला के घुटने का ऑपरेशन किया जिसमें कट के द्वारा दूरबीन से कैमरा डालकर घुटने की गद्दी को रिपेयर किया गया ।
ये वो टेक्निक है जिसमें सिर्फ एक सेमी के चीरे से इनकी पूरी सर्जरी सफल हुई हैं अब महिला पूरी तरीके से ठीक हैं उन्होंने कहा कि अब आर्थोस्कोपिक सर्जरी का जमाना आ गया है घुटना कंधा जोड़ कूल्हा कोहनी व कलाई के ऑपरेशन में ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी सबसे सफल है. इसमें कैमरे से मांसपेशियां बड़े आकार में दिखती हैं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बड़ी सर्जरी के लिए लोगों को बाहर ना जाना पड़े अब हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में सभी तरह की सर्जरी हम ईवान हॉस्पिटल में ही करें जिससे यहां के आस पास के लोगों को कहीं बाहर जाने की जरूरत न पड़े