लखनऊ समाचार : राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान डीजीपी डीएस चौहान के सेवा निवृत होने के बाद अब आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया ।
12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले DGP डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। वह DGP समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। वहीं यूपी के नए DGP आरके विश्वकर्मा हुए । वे आज से प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभाल रहे हैं ।
- IPS राज कुमार विश्वकर्मा 1988 बने UP के कार्यवाहक DGP,राज कुमार विश्वकर्मा ने लिया चार्ज…
- IPS आर के विश्वकर्मा मई 2023 में होंगे रिटायर्ड
- UP के जौनपुर के रहने वाले है आरके विश्वकर्मा
- मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर IPS अफ़सर हैं विश्वकर्मा
- आरके विश्वकर्मा का दो ही महीने बाद रिटायरमेन्ट है