Rajasthan News : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया।
उन्होंन कहा कि वह अडानी मामले को लेकर मुखर रूप से बोल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने से लेकर उसके बाद तक का सारा घटनाक्रम देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा सवाल है।
पायलट ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि इतनी फुर्ती से काम करने की जो मंशा दिख रही है, उसमें मुझे कहीं न कहीं राजनीतिक एजेंडा नजर आता है। फैसला आना, लोकसभा से निकाल देना व मकान खाली करवाना, ये सभी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से भरे हुए कदम नजर आते हैं।
पायलट ने कहा कि उदाहरण पेश करने की कोशिश की गई है कि भारत सरकार के खिलाफ जो भी आवाज बुलंद करेगा, संसद में बोलने की कोशिश करेगा, उसे दबाया जाएगा।
राहुल अडानी मुद्दे को लेकर जितने मुखर रूप से बोल रहे हैं… उसे देखते हुए लगता है कि सरकार उनकी आवाज दबाना चाहती है। पायलट ने जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों को हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने को गंभीर मुद्दा बताया।