इंदौर में बुधवार सुबह एक पांच मंजिला होटल आग की गिरफ्त में आ गया। किशन गंज थाना क्षेत्र स्थित राऊ चौराहे पर स्थित पपाया ट्री होटल में आग लग गई। होटल में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी गई। फायर ब्रिगेड के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने के साथ साथ होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सबसे पहले होटल की कैफेटेरिया में लगी थी। कैफेटेरिया से आग की लपटें पांचों मंजिल पर पहुंच गई। होटल के दो फ्लोर आग से बुरी तरह से झुलस गए। क्रेन और ऊंची सीढ़ियां लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अधिकतर कमरों में धुआं भरा हुआ मिला। एक महिला को बेहोशी की हालत में बाहर निकाले जाने की भी खबर है।