श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थानाक्षेत्र में सरयू नहर में दो बच्चे बह गए जिनकी अभी तक तलाश जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक पी. के. यादव।
ने सोमवार को बताया कि थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरा निवासी 3 बच्चे रविवार अपराह्न करीब ढाई बजे सरयू नहर में नहा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में तीनों बह गये। उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्चा किसी तरह बचकर किनारे आ गया लेकिन आकाश (13) व सूरज (11) का अभी तक पता नहीं लगा है।
यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर रविवार शाम से ही पुलिस, पी.ए.सी. की बाढ़ नियंत्रण कंपनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बाढ़ नियंत्रण कंपनी व स्थानीय गोताखोर बचाव अभियान चलाकर नहर में बच्चों की तलाश कर रहे हैं।
सिंचाई विभाग ने रविवार को ही नहर का पानी बंद करा दिया था, लेकिन सोमवार तक बच्चों का पता नहीं लग सका। एएसपी ने बताया कि बचाव अभियान हेतु राज्य आपदा मोचक दल को बुलाया गया है।