Banda News : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाई संचालित हैं। प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ०सबीहा रहमानी जनपद की नोडल अधिकारी भी हैं। सात दिनों के विशेष शिविर में शिविरार्थी छात्राओं ने दलित बस्तियों दरी मोहाल, बारी मोहाल तथा अहीर मोहाल में व्यापक सर्वेक्षण किया तथ स्वास्थ्य, पोषण, प्रदूषण, नशीले पदार्थों के सेवन, लिंग समानता, मिशन शक्ति, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर जागरुकता अभियान चलाया। द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मिश्रा व तृतीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ०अंकिता तिवारी के साथ सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जयन्ती सिंह, डॉ०अस्तुति वर्मा एवं नीतू सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने सर्वे रिपोर्ट तैयार की।
समापन समारोह महाविद्यालय के झलकारी बाई सभागार में आयोजित किया गया
Menu