Muzaffarnagar News : श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा, श्री राम कॉलेज के सभागार में पर्यावरण की सुरक्षा में कानून और शासन की भूमिका विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 24 और 25 मार्च को किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेमिनार के पहले दिन के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के कुलपति प्रोफेसर एच एस सिंह रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली की सदस्य रिचेन लहमो रहेगी।
सेमिनार के दूसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी, न्यायिक सदस्य प्रधान पीठ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली रहेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय डॉ अफरोज अहमद विशेषज्ञ सदस्य प्रिंसिपल बेंच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्य ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग राज्यों के विश्वविद्यालयों से 68 शोध पत्र प्राप्त हुए हैं तथा 276 शोधार्थियों ने सेमिनार में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।