इन्दौर। पुलिस ने एक साल पहले नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक के यहां हुई चोरी के मामले में तीन चोरों को पकड़ा है। तीनों ही चोर भोपाल के रहने वाले हैं। वह लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन है। चोरी के लिए ये हाईटेक गैंग स्कार्पियो में जाता था और वॉकी-टॉकी का भी इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने चोरी के रुपए से भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के चुना भट्टी इलाके में एक फार्म हाउस भी खरीद लिया था। चोरी के बाद वह इसी फॉर्म हाउस पर फरारी काटते थे। पुलिस के मुताबिक सरगना के कमरे की तलाशी में मंहगी घडियां, जूते और कपड़े मिले हैं।
वहीं सोना गलाने के लिए वह सर्राफा के कारीगरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इक्विपमेंट भी अपने पास रखते थे। पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी 2022 को नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक राजीव निगम के 807-जी, स्कीम नं. 114, इन्दौर स्थित घर पर चोरी हुई थी, उस समय वह मुम्बई स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां परिवार के साथ गए थे। बदमाश यहां से सोने-चॉंदी के आभूषण, लेडीज व जेंट्स घड़ियों के साथ ही करीब 14.31 लाख रू. का माल चुराकर ले गए थे।
लसूडिया थाने पर धारा 454, 380 के तहत अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज (अपराध क्र. 251 वर्ष 2022) की गई थी। इस मामले को पुलिस ने विवेचना में लिया और जॉंच शुरू की। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर जानकारी मिली थी कि, सिल्वर रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम द्वारा कार को कैमरे आदि के द्वारा ट्रैक किया गया तो उक्त कार सीहोर शहर में प्रवेश कर आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से कार का पता नहीं किया जा सका। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पाए गए गाड़ी हुलिए तथा उसके जाने के रूट के आधार पर यह निश्चित हो गया था कि बदमाश भोपाल शहर के आस पास ही कहीं निवास करते हैं।