सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ब्रह्मपुरी में चोरों द्वारा सैंटरो कार के पिछले पहिए। चोरी करने का मामला सामने आया है।
चोरों ने इस घटना को अंजाम रात के समय दिया है। चोर सैंटरो कार के पिछले पहिए निकाल कर फरार हो गए। घटना का पता सुबह के समय चला।
ब्रह्मपूरी के अम्बेडकर चौक प्रधान वाली गली में नीनू की खड़ी सेंट्रो कार के पिछले दोनों पहिए चोरो ने खोल कार चुरा लिए और फरार हो गए।इस मामले को लेकर पता किया तो एक पड़ोसी ने बताया कि वह सुबह 3:55 बजे के आसपास उठा था।
घटना वहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई है।पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी है।