सोमवार 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में फारेस्ट विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया।
बांदा में फारेस्ट विभाग के रेंजर अशोक कुमार सिंह एवं फारेस्ट गार्ड सुभम भाई तथा पक्षी बचाओ अभियान के संयोजक शोभाराम कश्यप, राजेन्द्र कुमार कबीर, संतोष कुमार कबीर, तथा जावेद खान , आदि ने साझा टीम बनाकर फारेस्ट विभाग की नर्सरी परिसर में ग्रामीण बहनों एवं भाईयों को गौरैया बचाने का संकल्प दिलाया एवं चिड़िया के घोंसले व पानी के पात्र पेड़ पर बंधवाये।
इसके बाद राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गुप्ता जी एवं डाक्टर सबीहा रहमानी एवं छात्राओं के द्वारा घोंसले व पानी के पात्र पेड़ पर बंधवाये तथा सभी छात्राओं को गौरैया बचाने का संकल्प दिलाया।
इसके बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर मुकेश यादव जी तथा डाक्टर अनूप डाक्टर सोमेश त्रिपाठी, डाक्टर प्रिय दीक्षित के द्वारा पेड़ पर लकड़ी के घोंसले व पानी के पात्र बंधवाये।इस साझा टीम ने देश के सभी भाई बहनों से पक्षियों को बचाने की पुरजोर अपील की है।।