सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में जाम में फंसी एंबुलेंस में सात साल के बीमार बच्चे की मौत हो गई। मृतक की मां टोल प्लाजा के पास सड़क पर ही शव रख कर रोने लगी।
सवा घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही। गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर शव प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया।
पीड़ित सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह सिंगरौली से अपने बीमार भतीजा सात वर्षीय चांद बाबू को एंबुलेंस से लेकर बीएचयू जा रहा था। ज़ब वह लोग मारकुंडी घाटी की चढ़ाई पर सुबह पौने ग्यारह बजे बजे पहुंचे तो वहां पर ट्रकों के कारण जाम लगा हुआ था।